शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस के इस सुनहरे अवसर पर पशु रक्षक संघ शिवपुरी व हेल्पिंग स्ट्रीट एसोसिएशन द्वारा लुधावली गौशाला में ध्वजारोहण किया गया और वहां मौजूद सभी घायल एवं अन्य गायों को हरा घास,सानी आदि खिलाया गया। और वहीं पशु रक्षक संघ के अध्यक्ष मोहित धाकड़ ने बताया कि आस-पास के गांव में गरीब लोगों को मिठाई बांटी गई और कपड़े वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया, साथ ही उन्होंने बताया की अब से हर रोज उनकी टीम से सुबह श्याम गायों के खान-पान की व्यवस्था देखने पहुंचेंगे व घायल गायों का डॉक्टर गिर्राज तिवारी जी के साथ मिलकर वक्त पर उपचार कराएंगे। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों संस्थाओं के लोग मौजूद रहे जैसे मोहित धाकड़, ललित गर्ग, आदीश जैन, वैभव जैन, , कनिष्क जैन, सजल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें