🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मेरी है शान भारत, मेरी है जान भारत
अब दिल ये कह रहा सब से महान भारत
देखो जरा गगन में तारे चमक रहे हैं
कह ते है अब फ़रिश्ते तुझ को सलाम भारत
बारिश कि बूंद मोती बन कर धरा पे आई
शबनम भी कर रही तेरा ही वखान भारत
तूफान की तरह आये, और देश बचाये
कर ता रहा सदियों से उन कि गान भारत
झुकना नहीं है सीखा, रुकना नहीं है सीखा
देखो लहू ,पसीने का कर दे दान भारत
हर बार जन्म लेकर इसकी ही गोद चाहूँ
जय हिंद बोले हर दम मेरी जुबान भारत
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें