शिवपुरी। ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल में आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता जी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर श्री सुबोध अरोरा, नीलम अरोरा मैडम, प्राचार्य मनीष गुप्ता द्वारा सभी छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं ने देश की आन बान शान की रक्षा का संकल्प लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की संचालक श्रीमती नीलम अरोरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर यह संकल्प लेते हैं कि आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे ।राष्ट्रगीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ । इसी श्रंखला में विद्यालय द्वारा अनेक ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें देश भक्ति गीत, देशभक्ति कविता पाठन,देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां एवं फैंसी ड्रेस (ग्रेट लीडर्स ऑफ़ इंडिया )प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा मोबाइल लाइब्रेरी को प्रारंभ किया गया जिसमें करीब 5000 रीडिंग बुक्स, राइटिंग बुक्स,और ड्राइंग बुक्स विद्यालय स्कूल बस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाई गई एवं इन किताबों को बच्चों को नि:शुल्क प्रदान किया गया। यह मोबाइल लाइब्रेरी आगामी हर शनिवार को यथावतचलती रहेगी। उपरोक्त इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता में विजेताओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें