शिवपुरी। स्वर्गीय किरण गुप्ता जी जिन्होंने जेसीआई संस्था की शहर में पहचान बनाई उनके निधन के बाद उन्हीं के नाम से जेसीआई किरण संस्था का शुभारंभ उनके पति अध्यक्ष यशवंत गुप्ता एवं बेटी सौम्या गुप्ता ने उनकी याद में सामाजिक संस्था का गठन किया 14 अगस्त को उनके जन्मदिन पर पति यशवंत गुप्ता उनकी स्मृति में जनहित के लिए वाटर कूलर वाटर कूलर अपने सौजान्य से लगाते हैं अभी तक वह 14 अगस्त 2019 को चिंताहरण मंदिर 14 अगस्त 2020 को मंशापूर्ण मंदिर एवं 14 अगस्त 2021 को वीर सावरकर पार्क में 80 लीटर वोल्टास कंपनी का स्ट्रक्चर के साथ वाटर कूलर जनहित के लिए समर्पित किया
वाटर कूलर का उद्घाटन शहर के एसपी सर राजेश सिंह चंदेल एवं एसडीएम अरविंद बाजपेई , सीएमओ शैलेश अवस्थी के द्वारा संपन्न हुआ। इसके साथ ही उनको तिलक लगाकर श्रीफल देकर मोमेंटो देकर और शॉल उड़ाकर सभी का सम्मान किया गया। साथ ही किरण टैलेंट एग्जाम के विजेता दिव्यांश शर्मा को स्टडी टेबल एवं चेयर द्वारा देकर सेकंड प्राइस अनुष्क विजयवर्गी थर्ड प्राइस हर्षित साहू को गिफ्ट प्राइस देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टीचरों में चौबे सर, विशेषांक सर एवं क्षेत्रपाल सिंह जी को भी चीफ गेस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। वाटर कूलर के उद्घाटन में शहर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे हमारे जेसीआई संस्था के उपाध्यक्ष संजय त्रिवेदी, अभिषेक विजय वर्गीय, निशांत बंसल डायरेक्टर में इंदु जैन ,तरुण गर्ग, सुनील अग्रवाल जी, एवं सदस्य में अदिति विजयवर्गीय, हेमंत यादव, कौशलेंद्र रावत, राहुल शाख्य, राहुल यादव ,आरबी गुप्ता, शांतनु सिंह ,उमेश गर्ग ,वीरेंद्र वर्मा, रवि वशिष्ठ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें