शिवपुरी। नगर के नवाब साहब रोड स्थित कमांडेंट रविकांत गौतम के माता पिता का आज मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की तरफ से सम्मान किया गया। इस मौके पर रविकांत के बड़े भाई एडवोकेट अजय गौतम भी मौजूद रहे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि
#अफ़गानिस्तान से भारतीय नागरिकों और राजनयिकों का ’रेस्क्यू’ करके लाने वाले कमांडेंट रविकांत गौतम के माता-पिता को आज #शिवपुरी में सम्मानित करके हमें गौरव का अनुभव हुआ। पूरे देश और मानवता को गौरवान्वित करने वाले ऐसे वीर एवं साहसी सपूत को पैदा करने वाले माता-पिता धन्य हैं।
@यशोधराराजे सिंधिया
-
यह भी किया ट्वीट
#शिवपुरी ने फिर बढ़ाया भारत का मान!
अफ़गानिस्तान से 150 से भी अधिक भारतीय नागरिकों और राजनयिकों को सकुशल वापस लौटाने में कामयाब #ITBP कमांडो टीम के लीडर शिवपुरी के कमांडेंट रविकांत गौतम ने अपने साहस से मानवता, देश, प्रदेश और शिवपुरी--सबका सिर ऊंचा उठाया है। इसे कहते हैं हौसला!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें