Responsive Ad Slot

Latest

latest

नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में करेरा में पहला तीन दिवसीय "पालक प्रेरण" सम्मेलन संपन्न

रविवार, 1 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
करेरा। करेरा के इतिहास में पहली बार संस्कृति पब्लिक स्कूल के नए नियुक्त प्राचार्य डॉक्टर केएल सिखवाल द्वारा बालकों के लिए तीन दिवसीय पालक प्रेरण अर्थात पेरेंट्स ओरियंटेशन कार्यक्रम का 26 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्राचार्य ने 2021 2022 सत्र में होने वाले विभिन्न अकादमिक एवं गैर अकादमिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम का प्रारंभ अभिभावकों तथा प्राचार्य द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं पूजन से आयोजित किया गया।
स्कूल के सीनियर शिक्षकों के द्वारा नवनियुक्त प्राचार्य का पुष्पमाला से स्वागत किया गया प्राचार्य ने सभी उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन किया एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात को सभी के समक्ष रखा डॉ सिखवाल ने अपने वक्तव्य में सत्र की विस्तृत योजनाओं, शिक्षण शैली ,अवकाश तथा विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों की जानकारी दी प्राचार्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा और समय-समय पर शिक्षण को ट्रेनिंग के माध्यम से अपडेट किया जाएगा गृह कार्य और ऑनलाइन कक्षा से जोड़ी अनकही कठिनाइयों को प्राचार्य ने उचित समाधान देकर निराकरण किया हर दिन चले लगभग 3 घंटे के कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया 
प्राचार्य ने आगे कक्षा 11वीं में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी सुविधा और योग्यता के अनुसार विषय चुनने की सलाह दी सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नई नियुक्तियां आरंभ हो गई तथा दिल्ली चंडीगढ़ हैदराबाद के कुछ वरिष्ठ शिक्षक सीनियर कक्षाओं में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सप्ताह में 3 दिन doubt क्लियर कक्षाएं लेंगे प्राचार्य सभी विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश लेने पर उनका स्वागत किया
 प्राचार्य ने अभिभावकों को इस बात से भी अवगत कराया की स्कूल के सभी शिक्षक और गैर शिक्षण में जुड़े कर्मचारी एवं प्राचार्य समेत वैक्सीन की दो डोज ले ली है प्राचार्य ने कहा कि यदि हमें स्कूल में विद्यार्थियों को बुलाकर पढ़ाने की स्वीकृति शासन द्वारा दी जाती है तो स्कूल पूरी तरह से तैयार है टेंपरेचर चेक से लेकर सैनिटाइजर एवं सफाई ब पठन-पाठन सामग्री  सभी तैयारियां पूर्ण है
 प्राचार्य ने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल स्पोकन इंग्लिश क्लास की संचालन हेतु शुरू करने का प्रस्ताव रखा क्योंकि उनका मानना है कि घर में भी बच्चों के साथ माता पिता इंग्लिश में थोड़ा थोड़ा बात करेंगे तो भाषा को समझना और बोलना सरल हो जाएगा प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा जिस प्रकार बच्चे अपने माता-पिता के लिए पूरा संसार है उसी प्रकार संस्कृति पब्लिक स्कूल अपने हर विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तरदाई है कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया रिमझिम बरसा के बावजूद सभी कार्यक्रम में शिरकत की बालकों द्वारा भी इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की गई और भविष्य में भी इस तरह के सम्मेलन बालकों के लिए होना चाहिए ऐसा सुझाव दिया साथ ही प्राचार्य की इस पहल को स्कूल के इतिहास में सजा याद रखा जाने वाला कदम बताया तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के उपरांत वृक्षारोपण से हुआ साला प्रबंधक श्री गोपाल शरण गोयल ने भी प्राचार्य के अनुभव से शिक्षक विद्यार्थी और अभिभावक गण लाभान्वित होंगे विद्यालय तरक्की की जाने के लिए और कदम बढ़ाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129