शिवपुरी। नगर के बांकडे मंदिर के आगे झांसी रोड पर बीते दिनों हुई जोरदार बारिश में एक पुलिया बह गई थी। जिसके बाद इस रोड पर कुछ दिन आवागमन बन्द करना पड़ा। नतीजे में लोगों को पंडोरा होकर 50 किमी फेर खाना पड़ा। जिसके बाद लोनिवि ने उक्त पुलिया की चलती फिरती मरम्मत कर दी लेकिन यह ठीक से नही की गई है जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है और कोई वाहन फसा तो सड़क फिर से बन्द हो जाएगी। लोगों ने कहा कि लोनिवि उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाये जिससे नियमित यातायात चल सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें