हैप्पी डेज स्कूल की डायरेक्टर गीता दीवान के प्रयासों से राहत कार्य जारी
शिवपुरी। ज़िले के मनियर तालाब के डूब क्षेत्र में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए यह जानकारी जब हैप्पी डेज स्कूल प्रबंधन को मिली तो प्रबंधन ने एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से उनके बीच राशन सामग्री पंहुचाने का प्रयास किया।
हाल ही में ज़िले में हुई भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई जिससे मनियर तालाब के पास के घरों में पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर उन्हे एनसीसी कैडेट्स व 35 एमपी बटालियन एनसीसी के सहयोग से राशन सामग्री वितरित की गयी । जब विद्यालय की टीम कैडेट्स व बटालियन के अधिकारियों सहित डूब क्षेत्र में पहुंची तो स्तिथि असामान्य थी। स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर उनके संघर्ष की भयाभयता सामने आयी। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह ने सहायक अधिकारियों सहित प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। कैडेट्स ने परिवारों की हिम्मत को बढ़ाते हुए कहा बुरा वक्त था गुजर गया, जिंदगी को वापस फिर पटरी पर लाने में हम आपके साथ हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, एनसीसी अधिकारी नितिन शर्मा, अमरदीप शर्मा, महेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे। राहत कार्य में एनसीसी कैडेट अजय यादव, ध्रुव राजावत, अमन धाकड़, रिषभ शर्मा, यश नामदेव , रिषभ जाटव के साथ विद्यालयीन छात्रों की महती भूमिका रही।
यह बोले अधिकारी
"हमारे द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है, विद्यालय प्रबंधन व एनसीसी बटालियन संकट के इस दौर में हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।"
-नितिन कुमार शर्मा
एनसीसी अधिकारी
हैप्पी डेज हायर सेकंडरी स्कूल शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें