शिवपुरी। अरे बाबा यही सच है कि कलेक्टर अक्षय सिंह ने आज खुद ऑटो चलाया एसपी राजेश सिंह ने हरी झंडी दिखाई और बाद में सवारी बने एसपी राजेश चन्देल। जी हाँ यह नजारा आज जब शिवपुरी की सड़कों पर दिखाई दिया तो खुद जनता हैरान रह गई। दरअसल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शहर में भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रचार प्रसार के लिए चल रहे ऑटो में बैठकर आप शहर में घूमे औरवैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया और कुछ देर ऑटो की कमान खुद संभाल ली। कलेक्टर ने माइक पर शहरवासियों से अपील की कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन लगवाए और जिनका दूसरा डोज़ लगना है वह भी आज ही लगवायें।जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं वह अपने परिवार, मित्र, आस-पड़ोस और रिश्तेदार सभी को प्रेरित करें। क्योंकि को कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है।
कलेक्टर अक्षय एवम एसपी राजेश सिंह ने कोर्ट रोड पर मोहन मेडिकल के संचालक दिनेश गुप्ता के हाथों से फ्रूटी पी। गुप्ता ने कलेक्टर को पहले दिन वेक्सिनेशन में जिले को प्रथम लाने पर कलेक्टर, एएसपी को बधाई दी। इस मौके पर पार्षद आकाश शर्मा, वैभव गुप्ता, अफसर खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सभी को साथ लेकर करते टारगेट हिट

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें