शिवपुरी। छात्रावास की महिला रसोईया की समस्या को लेकर कर्मचारी कांग्रेस ने कलेक्टर शिवपुरी के नाम ज्ञापन सौंपा। 17 अगस्त 2021 को मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस शिवपुरी ने सीनियर बालिका छात्रावास कमला गंज की रसोईया विधवा भागवती जाटव की समस्या को लेकर ज्ञापन के माध्यम से संघ के जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य हर्षित ने कलेक्टर को अवगत कराया कि उक्त महिला को छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती रजनी आर्य लंबे समय से बेवजह परेशान करती आ रही है तथा अधीक्षका के पति श्री महेंद्र आर्य भी उसका सहयोग करते हैं जो वन विभाग में वन रक्षक के पद पर कार्यरत है जिसकी शिकायत पूर्व में भी संबंधित अधिकारी को की जा चुकी है लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार उक्त विधवा महिला की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश वर्मा द्वारा कलेक्टर से विशेष आग्रह किया गया कि उक्त विधवा परेशान महिला को शारीरिक व मानसिक शोषण से बचाने के लिए तत्काल कार्यवाही करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें