गुना-ग्वालियर रेल खंड पर पाडरखेड़ा-मोहाना के मध्य रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण गाड़ियाँ प्रभावित
शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खण्ड़ पर शिवपुरी-ग्वालियर क्षेत्र में गत दिनों से लगातार हुई बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहाना के मध्य कि.मी. 1255/19-21 पर क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक का सुधार कार्य प्रगति पर है। इस रेल खण्ड़ पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
*निरस्त गाड़ियाँ*-
1-दिनांक 07.08.2021 को गाड़ी संख्या 02126/02125 भिंड-रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
*मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ*-
दिनांक 07.08.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 04190 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 04318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-झांसी-बीना-गुना होकर गन्तव्य को जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें