शासकीय आईटीआई के तात्या टोपे पार्क में लगाए पौधे
शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शासकीय आई टी आई कि कार्यकारिणी ने वीर तात्या टोपे पार्क में स्वाधीनता सेनानी खुदी राम बोस की पुण्यस्मृति में पौधरोपण किया जिसमें आई टी आई अध्यक्ष भानु ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सदैव महापुरुषो को अपना आदर्श मानती आयी है और सदैव उनकी स्मृति में कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन सदैव करती है जिससे छात्र छात्राओं एवम युवाओं को हमारे महा पुरुषों के बारे में पता चल सके आज हमने यह कार्यक्रम वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बॉस की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें हमे वीर तात्या टोपे पार्क में पौधरोपण किया जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर रहे। आगे मयंक राठौड़ बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महापुरुषों का सम्मान और उनकी जयंती या पुण्यतिथि पर पुण्य स्मरण करती है क्योंकि महान पुरुषों स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम आजादी से जीवन यापन कर पा रहे हैं तो उन महान व्यक्तित्व वाले महान पुरुषों के बारे में हमारे आज के युवाओं को पता होना चाहिए इसी क्रम में आज विद्यार्थी परिषद आईटीआई की कार्यकारिणी द्वारा तात्या टोपे पार्क में एक पौधा खुदीराम बोस के नाम का लगाया गया जो जिसकी देखरेख विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करेंगे और उसे एक बट वृक्ष के रूप में बड़ा होने में ध्यान देंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला संयोजक मयंक राठौर जिला छात्रावास प्रमुख राहुल पड़रिया नगर अध्यक्ष दीप ओझा आईटीआई अध्यक्ष भानु समाधिया नीरज धाकड़ रमन राठौर परिसर उपाध्यक्ष सुमित राठौर निशांत मित्तल आर्यन बंसल आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें