करैरा। (युगल शर्मा की रिपोर्ट) करैरा की ग्राम पंचायत मुंगावली स्थित ग्राम लक्ष्मीपुरा निवासी एक आदिवासी की जहरीली शराब ने जान ले ली। ग्राम निवासी लक्ष्मण आदिवासी उम्र 40 को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि कल उसने ग्राम में अवैध विक्रय की जा रही कच्ची शराब खरीदी थी। पीते ही वह जमीन पर गिर गया था। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ समझ आता उसके पहले ही उसकी अंत्येष्टि कर दी। देर रात जब ग्राम में शराब सेवन के बाद उसके मूर्छित होने और मौत होने की बात फैली तो सुबह से ग्राम में करंट दौड़ गया है। अब ग्रामीणों ने अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि करैरा के कई ग्रामों में अवैध शराब का कारोबार दम से किया जा रहा है और जानकारी में होने के बाद भी आबकारी महकमे से लेकर दीगर लोग चुप्पी साधे बैठे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें