शिवपुरी। केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी शहर में जल भराव क्षेत्र में पहुंची एवं नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से लोगो के नुकसान को देखकर मन विचलित है। हरसंभव सहायता दिलवाने का प्रयास करूंगी।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सख्त निर्देश, शहर में नहीं दिखना चाहिए गंदगी
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में हैं। शहर की व्यवस्थाओं को लेकर आज उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर में गंदगी नहीं दिखना चाहिये। शहर की व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।
आज शिवपुरी नगरपालिका के नए सीएमओ नीलेश वशिष्ठ ने भी जॉइन कर लिया है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सीएमओ को शहर की व्यवस्थाओ में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि नगरपालिका का अमला ड्रेस में दिखना चाहिये। अधिकारी शहर में भ्रमण करें और इस दौरान जो सफाईकर्मी अनुपस्थित मिलेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कचरा गाड़ी में ही डालें कचरा
घरों से कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा गाड़ी सभी वार्डो में जाती हैं। सभी शहरवासी कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। अपने घरों के आसपास कचरा न फैलाएं। अपने शहर को गंदा न करें। शहर को साफ स्वच्छ रखने में सभी शहरवासियों की भूमिका जरूरी है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यह भी कहा कि अधिकारी भी ध्यान दें। कॉलोनियों में जहां कही मलवा पड़ा है उसे साफ करायें।
बैराड़ पहुंचीं श्रीमंत
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैराड़ में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कस्तूरबा छात्रावास में बने राहत कैम्प का निरीक्षण किया। वहाँ ठहरे ग्रामीणों का हालचाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां खाने पीने की व्यवस्था दुरुस्त रहे। साफ सफाई का भी ध्यान रखें। यहां ठहरे लोगों को कोई समस्या न हो।
सेक्टरवार सर्वे करें और लोगो की समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम बनाये - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पेयजल व्यवस्था को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सेक्टरवार सर्वे करें और पेयजल स्त्रोत को ठीक करें। पीएचई विभाग के ईई आरएस ठाकुर ने बताया कि अभी क्लोरीनेशन का काम चल रहा है। टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सैंपलिंग की जा रही है और पेयजल स्त्रोत को चालू किया जा रहा है। इस पर मंत्री सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर बनाकर काम करे और सूचना भी जारी करें। जिससे लोगो को जानकारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें