शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 13 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रन फॉर फ्रीडम का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी वीर तात्या तोपे की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल के नेतृत्व में शिवपुरी शहर के कॉलेजों की राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय एवं विद्यालय की इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के साथ उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया जिसमें शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी की इकाई एक एवं दो के स्वयंसेवक गर्ल्स कॉलेज के स्वयंसेवक एवं हैप्पी डेज व बाल शिक्षा निकेतन एवं शिवपुरी जिले की कोर टीम के साथ किया गया। जैसा की विधित है कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शिवपुरी को यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसका उद्देश्य हमारी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान प्रदान करना तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें