शिवपुरी। प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया के निर्देश के बाद कलेक्टर अक्षय सिंह की पहल पर जिला आबकारी विभाग ने पिछोर, करैरा, पोहरी, कोलारस आदि इलाके में ताबड़तोड़ कारवाई अंजाम दी है।
आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि पिछोर आबकारी दल द्वारा संजय सिंह वर्मा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विक्रेताओं के विरुद्ध बामोर कला खतौनी बड़ी मोहरी मंडी पिछोर सिलपरा कंजर डेरा आदि स्थानों पर दबिश दी गई और आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया कुल 36 लीटर हाथ भट्टी मदद की और 1000 किलोग्राम लहान जब तक हर मौके पर ही विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया गया। इसी तरह से कोलारस के आबकारी दल द्वारा तीर्थराज भारद्वाज के नेतृत्व में बदरवास हाईवे के ढाबों के विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी गई इनमें कान्हा होटल यादव ढाबा श्रीनाथ होटल पंजाबी ढाबा जाट होटल सोनू होटल ग्राम अटलपुर ब्रह्म थाना बदरवास आदि में दबिश कार्रवाई की जा कर आबकारी अधिनियम के तहत 8 प्रकरण दर्ज किए गए उक्त कार्रवाई में अलग-अलग थानों में 161 पाव देसी मदिरा प्लेन 17 पाव विदेशी मुद्रा गोवा व्हिस्की जब तक किए गए जब शराब का बाजार मूल्य लगभग 17420 है। इसी क्रम में करेरा के आबकारी दल द्वारा विनीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ करैरा में कार्रवाई अंजाम दी गई है क्षेत्र के मंडावर चेक किया गया जिसमें गुर्जर ढाबा राजपूत ढाबा पटेल ढाबा परमार ढाबा मुन्ना ढाबा सरस्वत कंजर अड्डा करेरा फिल्टर क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई अंजाम दी गई यहां 4 प्रकरण बनाए गए और 12 लीटर हाथ भट्टी शराब पकड़ी गई बाजार की शराब मूल्य ₹4270 है। इसी तरह आबकारी विभाग ने पोहरी में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी साथ ही होटल ढाबों पर भी छापामारी की यह कार्रवाई रामप्रताप शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक पूरी की टीम ने अंजाम दी इसमें आरक्षक अखेराज सिंह यादव का मोहन प्रसाद वैश्य रमेश सिंह दांगी गिर्राज आदिवासी जगदीश कुमार काशीराम तथा होमगार्ड सैनिकों की पुरानी भूमिका रही है आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर अवैध मथुरा के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें