शिवपुरी। (देवेंद्र भार्गव की रिपोर्ट) कोलारस देहरदा होकर पचावली पुल पड़ता है। हाइवे से जोड़ने वाला यह पुल सदियों पुराना है। हर साल सिंध चढ़ती है और सैकड़ों ग्राम के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। इस बार भी नदी पुल के ऊपर हुई तो जिला प्रशासन ने जेसीबी सर पुल प्रवेश बाधित करने बड़ा गड्ढा खुदवा दिया था। इधर पुल पानी से हर साल की तरह छतिग्रस्त हो गया है। कई दिनों आवागमन बन्द होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो आज वह जोखिम उठाकर पचावली पुल से गुजरने लगे हैं। उनका कहना है कि पचावली पुल को लेकर कोई कुछ करे या न करे हम आखिर कब तक घर में रहें। दवाई लेने जाना है, समान तक घर मे नहीं। यानी कि जनता के सब्र का बांध टूट चुका है और वह डेमेज पुल पर चलने को तैयार है। बता दें कि यह कई गांवों का प्रमुख रास्ता है। जिसमें पचावली, लगदा, लालपुर, संगमेश्वर, टपरिया, हरिपुर, पचावला, सजाई, खड़े बिजरी आदि गांवों के लिए हाईवे से जोड़ने वाला पुल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें