शिवपुरी। नगर में जोरदार बारिश के नतीजे में सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों का हुआ है। लगातार पानी सडकों पर बहने के नतीजे में जिस जगह सीवर की लाइन बिछी थी वहां सड़क धसक गई है। ठीक यही हाल कमलागंज से जलमंदिर के बीच सड़क का हुआ है। यहां सीवर लाइन के ऊपर सड़क धसक जाने से लोगों को यहां से पैदल निकलने तक मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नपा और पीएचई दोनो विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर समस्या के निदान की मांग की है। इस सड़क से होकर लाल कॉलेज, न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, गल्ला मंडी जाते हैं और कुछ महत्त्वपूर्ण मन्दिर का रास्ता भी यहीं से होकर गया है। इसलिए सैकड़ों लोगों की इस गम्भीर समस्या की तरफ तत्काल ध्यान दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें