शिवपुरी। जिले में बाढ़ के कारण हालात नाजुक है जिस समय पक्के घरों में भी पानी भर गया हो तो उस समय आदिवासी बस्ती के लोग लगातार 6 से 8 दिन पानी मैं सूखे में बैठे भी नहीं होंगे और लगातार भीगने के कारण बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने घेर लिया होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 9 अगस्त 2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वास्थ्य विभाग की सहायता से मेडिकल कैंप का आयोजन किया 2 घंटे के कैंप में 100 से अधिक आदिवासी बच्चों का इलाज किया गया । श्री मां परिवार के सदस्यों ने ऐसी परिस्थिति को देखते हुए लोगों से भाव पूर्वक सोशल मीडिया के द्वारा लोगों से अधिक से अधिक कपड़े दान करने की गुहार लगाई एवं समय कम होने की वजह से श्री मां परिवार के सदस्यों ने कपड़ों को घरों से इकट्ठा किया। लोगों ने आदिवासी बस्ती के लोगों की भावनाओं को समझते हुए किसी ने साबुन दिया तो किसी ने एंटीसेप्टिक क्रीम तो किसी ने फलों का दान किया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत लोधाबली एवं कटमाई बस्ती की आंगनबाड़ी में जाकर ध्वजारोहण कर सामग्री का वितरण किया और विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ईशु शर्मा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बाढ़ परिस्थिति को देखते हुए हम सभी ने एकजुटता एवं समर्पण भाव का संदेश देते हुए निरंतर वस्त्रों को इकट्ठा किया ऐसी परिस्थिति में हमारे शिक्षक हमारे आदर्श मुकेश मिश्रा सर (जिला प्रमुख विद्यार्थी परिषद) एवं डॉ नर्मता गुप्ता मैम( यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी) ने विशेष सहयोग प्रदान किया उनका मैं आभार व्यक्त करता हूं एवं हमारे श्री मां परिवार के सदस्य मेरे सहयोगी भानु शर्मा, मोंटी वर्मा, अमित गुप्ता जी, दिव्यांश लोधी, मुकेश रजक, यश गुप्ता, प्रताप सिंह धाकड़, दिनेश राठौर एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का में अंतर ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें