विनीत शर्मा के ग्रुप ने कृष्ण रासलीला का किया मंचन
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर रविवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन व मौजूदगी में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा व मुकेश आचार्य ने किया।
उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर व महेंद्र सिंह राजावत होटल सुखसागर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम शहर की प्रतिभाओं को गीत गायन, नृत्य, संगीत कला सहित अनेक कलाओं में निखारने व पर्यटन के विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है।
विनीत शर्मा ग्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति
रविवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम में विनीत शर्मा, रौनक शर्मा ग्रुप ने भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का मंचन कर अतिथि व उपस्थित जन समुदाय को आश्चर्यचकित कर दिया। इसके अलावा मुकेश आचार्य,आशीष जैन, मुदिता जैन, रौनक यादव, अनमोल भार्गव, दिव्यांश जैन, अंशिता जैन, नवधा मिश्रा, विराट जोशी, गीत खण्डेलवाल, विजय भार्गव, ज़की खान, शाकिर अली, धैवल गुप्ता, शिवराज, रौनक शर्मा, देविका शर्मा, सौम्या व दीपिका शर्मा, मनस्वी जोशी, सुकून शिवपुरी सहित अन्य कलाकारों ने गायन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
नन्ने कलाकारों ने दी प्रस्तुति

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें