14 अगस्त तक #छायाचित्र_अखंड_भारत_के_साथ मनाएं
रन्नौद। पन्द्रह अगस्त का दिन कहता आजादी अभी अधूरी है
सपने सच होने बाकी हैं रावी की शपथ न पूरी है।
रोहित भीम बोहरे रन्नौद ने कहा कि आदरणीय मनीष उपाध्याय जी मध्यप्रदेश संघठन मंत्री हिन्दू जागरण मंच के आव्हान पर 14 अगस्त को अखंड भारत माता मानचित्र के साथ एक छायाचित्र (सेल्फी) लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से नई पीढ़ी को भारत माता को पुनः अखंड होने तक यह संकल्प करना है। सभी बन्धु, भगिनी छायाचित्र (सेल्फी) लेकर सोशल मीडिया पर भेजें और पूरे परिवार व मित्रों को भी इसमें सहभागी बनाए।
महर्षि अरविंद कहते थे, सनातन धर्म का क्षरण होता है, तब राष्ट्र का क्षरण होता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें