दिल्ली#केंद्रीय_नागरिक_उड्डयन_मंत्री_ज्योतिरादित्य_सिंधिया जी ने आज #भारत की #न्यू_ड्रोन_पॉलिसी का एलान करते हुए दावा किया है इस पॉलिसी को इस तरह से निर्मित किया गया है ताकि #ड्रोन #टेक्नोलॉजी का पूरा लाभ देश को मिल सके. सिंधिया जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ड्रोन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल आम जीवन के हर क्षेत्र में सम्भव है और इसीलिए ड्रोन देश में एक नई आर्थिक और #रोज़गारपरक #क्रांति लाने की क्षमता रखता है. इसकी इसी क्षमता का भरपूर और सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए नई ड्रोन पॉलिसी का निर्माण किया गया है जिसमें ख़ासतौर से #लालफ़ीताशाही को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें