शिवपुरी। मजरूह सुल्तानपुरी का यह मशहूर शेर नगर के समाजसेवी लॉयन अशोक ठाकुर पर एकदम फिट बैठता है। उनकी लाइफ स्टाइल को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वे किस संघर्ष के रास्ते से होकर इस शिखर तक पहुंचे हैं। वे सफर पर अकेले चले जरूर लेकिन आज उनके पीछे कारवां मौजूद है। सैकड़ों लोग उनसे रोजगार तो सैकड़ों युवा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह बात जरूर है कि सीढ़ी दर सीढ़ी सफलता मिली तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिंधिया परिवार के लिए दिल में खास प्यार और सम्मान रखने वाले अशोक ठाकुर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी हैं और आज बीजेपी में ही उनके साथ हैं। जबकि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रति भी उनके दिल में विशेष स्थान रहा है। अशोक ठाकुर की बात की जाय तो नगर में एसपीएस स्कूल की स्थापना करने के बाद जब वे सफलता के घोड़े पर सवार हुए तो फिर कोलारस में इसी स्कूल की शाखा खोली फिर श्योपुर, अशोकनगर यानि सिलसिला अनवरत जारी है। युवा तुर्क अशोक ठाकुर लॉयंस क्लब सेंट्रल के गवर्नर रह चुके हैं जबकि जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष भी हैं। कोरोना की जंग में उन्होंने कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। आज 15 अगस्त के खास मौके पर धमाका टीम ने जब उनसे बात की तो उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों, दोस्तों, जिले के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें