शिवपुरी। देश की आन, वान, शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज आज नगर के नक्षत्र गार्डन में भाविप की वीरांगना शाखा ने फहराया। शाखा की अध्यक्ष पलका सहगल ने बताया कि 75वे स्वतंत्रता दिवस के मोके पर परिषद द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम नक्षत्र गार्डन प्रांगण में आयोजित किया गया। शाखा की सभी सदस्यों ने झंडा वंदन में भाग लिया। उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर वीरांगना शाखा की अध्यक्ष पलका सहगल, नीलू शुक्ला, शिल्पा माटा, रश्मि शर्मा, मीना तोमर, आकांक्षा सहगल, मीनू सडाना, आस्था सहगल, तनु सैनी, नेहा भसीन, स्मार्ट सरीन, निधि वर्मा, मंजू कुशवाह मौजूद रहीं। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें