शिवपुरी। नगर के बीच बाजार स्थित राठौर मोहल्ले में एक मर्डर हो गया है। कुछ देर पहले शीतला माता मंदिर के समीप किराए से रहने वाले जगदीश शर्मा की किसी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हमलावर ने कई बार कर हत्या की। घटना की जानकारी उनकी पत्नी मुन्नी ने पुलिस को दी जिसके बाद एसपी राजेश चन्देल, टीआई बादाम सिंह आदि मोके पर गए। स्नोफॉर डॉग को भी बुलाया। बताया जा रहा है कि जगदीश ओबीसी बैंक न्यू ब्लॉक पर चाय की दुकान संचालित करते थे। उनकी दो पुत्रियों के साथ वे किराये से रह रहे थे। पुलिस को किसी युवक के हत्या में शामिल होने की जानकारी हाथ लगी है साथ ही राठौर मोहल्ले से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी हाथ लग गया है। हत्यारे की सघन तलाश जारी है। हत्या किस वजह से हुई ज्ञात नहीं हो सका। जगदीश दूसरे माले पर रहते थे वे अपने घर लहूलुहान ही पहुंचे यह बात पत्नी ने कही। अत्यधिक रक्त बहने के चलते उनकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें