तीसरी लहर को लेकर अधूरी तैयारियों पर केंद्र की नाराजगी, कहा, अक्टूबर में पीक पर होगा कोरोना
सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को
दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की बातचीत के बीच सोमवार को गृह मंत्रालय ने तीसरी लहर की अधूरी तैयारियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चेतावनी दे दी है। यह चेतावनी जारी करते हुए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रह मंत्रालय के अंतर्गत बनाई गई कमेटी ने अक्टूबर में कोरोना पीक पर पहुंचने की चेतावनी दी है। साथ ही यह भी कहा है कि बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है इसलिए अभी से तैयार रहना जरूरी है। कमेटी ने अस्पतालों में तैयारी रखने की हिदायत दे दी है। यहां गौरतलब है कि कल रविवार को बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों की तुलना में ज्यादा है लेकिन इनमें से 385 की मौत भी हो गई। कुल मिलाकर जिस तरह से चेतावनी जारी की गई है उसे देखते हुए हम यही कहेंगे कि आप कोई रिस्क ना लेते हुए वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवा ले क्योंकि विश्व स्तर पर कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों ही खरी उतरी हैं और कोरोना से लड़ने में सक्षम है इसलिए हमें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाना चाहिए। यह भी देखने में आ रहा है कि जिन लोगों ने पहला डोज लगवा लिया वे दूसरा डोज लगवाने की प्रति गंभीर नहीं है लेकिन ऐसे लोग समझ जाएं क्योंकि तीसरी स्टेज आई तो हो सभी की जान को खतरा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें