रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत धंधेरा गांव के रपटे पर नहाते वक्त वह जाने के बाद से लापता युवक अनिल धाकड़ के शव को तलाशने में जुटी sdrf और nrdf की टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान में ढूंढ निकाला है। sdrf टीम के प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि करीब 4 km के एरिया में नदी के दोनों ओर तथा झाडियो में सर्चिंग का लक्ष्य रखा गया था जिसमें सुबह से ही अभियान जारी था, उसी अनुमानित क्षेत्र में करीब घटनास्थल से 3 km की दूरी पर शव को ढूढने में सफलता मिल पाई है। यहां आपको बताते चले कि कल सुबह 10 बजे नहाते वक्त हादसे का शिकार हुए अनिल को तलाशने में पूरा प्राशासनिक अमला जुटा हुआ था , मौके पर जिला पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव पहुंच कर तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता पूर्व जनपद सदस्य रघुराज धाकड़, शैतान सिंह यादव, ,दिलावर हशन रन्नौद , पूर्व सरपंच धाकड़ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें