मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा 11 हजार लोंगों के टीकाकरण को लेकर जताई प्रसन्नता, लोगों से टीकाकरण करने की अपील
शिवपुरी। टीकाकरण के कार्य में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का अमूल्य योगदान है वह इसलिए कि एक ओर जहां कोरोना टीकाकरण के रूप में यहां सर्वाधिक 11 हजार से अधिक लोगों को कोरोना की टीका लगाया जा चुका है तो वहीं कोरोना महावैक्सीनेशन अभियान में भी आज 702 लोगों को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया है यह प्रसन्नता की बात है, समाज का यह कार्य अनुकरणीय है जिसमें समाज के द्वारा लोगों की जान की सुरक्षा के रूप में यहां वैक्सीनेशन का नियमित सेंटर स्थापित किया। यह प्रसन्नतापूर्ण भाव व्यक्त किए मप्र शासन के पंचायत ग्रामीण विकास एवं जिला शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने जो शिवपुरी प्रवास के दौरान कोरोना महावैक्सीनेशन अभियान के दौरान स्थाीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर पहुंचे और यहां सुव्यवस्थित व लोगों द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर जो रूचि देखी गई उसे देखकर प्रभारी मंत्री नेभी प्रसन्नता जताई साथ ही लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में शीघ्र कोरेाना संक्रमण से बचाव हेतु अपना टीकाकरण अवश्य कराऐं। इस दौरान मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया की आगवानी की गई व उन्हें पूर्ण रूप से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा चलाए जा रहे नियमित कोरोना टीकाकरण की जानकारी दी। जिस पर मंत्री ने प्रसन्नता जताई और इसटीकाकरण में अमूल्य योगदान के लिए अग्रवाल समाज का आभार भी माना। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा प्रचार मंत्री विकास गोयल के द्वारा धर्मशाला के कार्यालय परिसर में स्वागत सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन भी मौजूद रहे। इसके अलावा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक जसवंत जाटव, हरवीर सिंह रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, रविन्द्र शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
31वें चरण में 702 लोगों को लगा कोरोना का टीका
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा अपने नियमित कोरोना टीकाकरण के रूप में लगाए जा रहे 31वें चरण में कोरोना महावैक्सीनेशन अभियान के रूप में 702 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। जिसमें कोविशील्ड के 440 जबकि कोवैक्सीन के 262 लोगों को टीके लगाए गए इस तरह अब तक मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा 11200 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीके लगाए जा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें