दतिया। मिलनसार, हरफनमौला ग्रहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की सादगी का कोई सानी नहीं। जैसा देश वैसा भेष और हर व्यक्ति, हर रंग में घुल मिल जाने वाले डॉक्टर मिश्रा न चाहते हुए भी हजारों लोगों के लाडले हैं। आज फिर उनकी चर्चा इसलिये चल निकली है कि वे कावड़िये बन कावड़ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने धमाका को बताया कि 'श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर हर साल शिव भक्त कांवड़ यात्रा निकालते हैं। उन्नाव सूर्य मंदिर से शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा में ग्राम खैरी से दतिया मढ़िया महादेव मंदिर तक शामिल हुआ। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ से प्रदेश और देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें