शिवपुरी। नगर के झींगुरा निवासी कायरव धाकड़ उम्र (1 y 6 माह ) पिता बंटी
एबम देवब्रत यादव ( 2 वर्ष ) पिता कृष्णभान थैलीसीमिया से पीड़ित दोनों बच्चे जिसमें शायरव का इलाज करीब 1 साल से दिल्ली चल रहा है दोनों की बच्चे थैलीसीमिया से पीड़ित है परिजन खून के इन्तेजाम के लिए भटक रहे थे जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ngo के माध्यम से जैसे ही खबर मिली बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है दोनों कमर्चारियों ने जिला अस्पताल आकर बच्चे को रक्तदान किया। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ngo के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने शिवपुरी के 32 थैलेसीमिया बच्चों की ब्लड दिलाने की जिम्मेदारी ली है थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को हर 15 से 20 दिन के बीच में इनको ब्लड लगता है तो आज दोनो रक्तबीर लैब टेक्नीशियन कृष्णा गुप्ता और मोहित परिहार इन दोनों ने आज अपना फर्ज निभाया ब्लड डोनेट करके इस मानवता की पहल के लिए परिजनों ने और जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी एनजीओ ने बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया रक्तदान महादान यह देता हैं दूसरों को नया जीवदान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें