शिवपुरी। नगर के फिजिकल रोड स्थित पीएचई कार्यालय के सामने पानी की लाइन फुट गई है। यहां पानी की धार सड़क पर बह रही है जबकि नगर के अस्पताल चौराहे पर सीवर के चेम्बर से लगातार उसी दिन से तेज पानी सड़कों पर बह रहा है जिस दिन जोरदार बारिश हुई थीं सीवर के चेम्बर साफ करवाने की जिमेदारी पीएचई की है लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें