शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया दो दिन से जिले के दौरे पर हैं। इस बीच आपदा में फंसे लोगों की पल पल खबर लेकर राहत, बचाव कार्य देख रही हैं। आज भी बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंची और उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने नरवर के कालीपहाड़ी गांव पहुंचकर सरपंच और ग्रामीणों से चर्चा की। वहां आसपास गांव में फसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्रामीणों से कहा कि आपदा में फसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास जारी है। पूरी टीम मिलकर काम कर रही हैं। ग्रामीणों की फसल का नुकसान हुआ है उसका भी सर्वे किया जाएगा और किसानों को मदद दी जाएगी। साथ ही करैरा विधानसभा के ग्राम काली पहाड़ी में ग्रामीण पानी में फंसे है। प्रशासन ने कई लोगों को निकाल लिया है। राहत बचाव कार्य युद्ध पर जारी है। उन्होंने कहा कि धैर्य रखने की जरूरत है सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से लगातार रेस्क्यू कार्य में लगी है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जलस्तर कम होते ही राजस्व की टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा। किसानों को उनके नुकसान में राहत दी जाएगी।
शहर में साफ सफाई के दिए निर्देश
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अभी शिवपुरी भ्रमण पर हैं। जिले में अधिक वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। जिसके कारण शहर की व्यवस्था प्रभावित हुई है।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर की साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखना चाहिये। घरों के बाहर कचरा एकत्रित न हो। नगरपालिका पूरी टीम को लगाए और शहर में साफ सफाई करायें। जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है। उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मलेरिया और जलजनित अन्य बीमारियां भी उत्पन्न न हो इसके लिए शहर में छिड़काव करायें। बैठक में आईजी श्री अविनाश शर्मा, डीआईजी श्री राजेश हिंगणकर, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, नगरपालिका सीएमओ श्री गोविंद भार्गव, सहायक यंत्री उपस्थित रहे।
बिजली अधिकारियों को निर्देश, विद्युत व्यवस्था बाधित न हो
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर की विद्युत व्यवस्था को लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में लगातार वर्षा होने के कारण कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है। इस पर विभाग सक्रिय होकर लगातार काम करें। नरवर में जलभराव के कारण प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के इंतजाम किए जाएं। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में भी मनियर, बस स्टैंड, पोहरी रोड, श्रीराम कॉलोनी, फतेहपुर, लुधावली, आरके पुरम और फिजिकल क्षेत्र सहित जो एरिया प्रभावित हुए हों उनमें मेंटेनेंस किया जाये। बैठक में विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें