खोड़। गहोई वैश्य महिला मण्डल खोड की महिला इकाई द्वारा समाज की महिलाओं के बीच आयोजित हरितालिका तीज उत्सव हर्ष उल्लास के साथ,मेहंदी, नृत्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया।प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मनीषा रूसिया, द्वितीय स्थान आरती निगोती, तृतीय पर अलका निगोती रही ,जिन्हें महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति रूसिया ने उपहार प्रदान किए।इस अवसर पर महिला मण्डल की कार्यकारिणी उपस्थित रही।
कार्यक्रम से पूर्व भगवान की आराधना कर ग्राम की सुख सम्रद्धि की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें