शिवपुरी। भारी बारिश की चेतावनी एवं फिर से खराब स्थिति को देखते हुए आर्मी को रोक लिया गया है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी हाई अलर्ट पर है। इसके पहले उन्हें शिवपुरी से विदा किया जा रहा था। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने इस अवसर पर कहा कि आज भारतीय सेना के जवान #शिवपुरी से प्रस्थान कर रहे हैं। बाढ़ की इस भीषण मुसीबत में उन्होंने हमारा तन-मन से साथ दिया और सैकड़ों लोगों की जान बचाई। हम आपके आभारी हैं। आप मसीहा बनकर आए, हमारे "अपने" बनकर जा रहे हैं। जय हिंद। लेकिन इसी बीच मिली मौसम की चेतावनी के चलते सेना को रोक लिया गया है। मंत्री ने कहा कि #शिवपुरी की भीषण बाढ़ आपदा में युद्ध-स्तरीय सहयोग एवं तालमेल के लिए सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के प्रति आभारी हूं। यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने समय रहते हेलिकॉप्टर एवं अन्य राहत सामग्रियां अगर उपलब्ध न कराई होतीं तो स्थिति बदतर हो जाती। मुख्यमंत्री जी, हृदय से आभारी हूं।
इसके पहले उन्होंने आज पुलिस कंट्रोल रूम #शिवपुरी में कलेक्टर शिवपुरी अक्षय सिंह, एसपी शिवपुरी राजेश चन्देल एवं नगरपालिका की पूरी टीम, राजस्व विभाग की पूरी टीम के साथ भाजपा के बनाए गए वॉलंटियर्स की मीटिंग ली जो वार्डो में जल भराव वाले क्षेत्रों में जाकर सर्वे कार्य करेंगे एवं सफाई व्यवस्था देखेंगे। श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने ट्वीट किया कि शिवपुरी की जनता इस संकट में अकेली नहीं, हम सब साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें