शिवपुरी। नगर में 3 दिन तो कुछ इलाकों में 4 दिन से बिजली गुल है। जिससे लोगों के मन मे गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आज शाम कुछ लोग एकत्र हुए और चाबी घर जा घेरा। बिजली कम्पनी के अधिकारियों के न मिलने से टकराव टल गया। कम्पनी को जल्द बिजली शुरू करनी होगी अन्यथा गुबार झेलना पड़ सकता है। बता दें कि दर्पण कॉलोनी, शिव कॉलोनी, कमलागंज का चिलोद, सर्किट हाउस कोतवाली के पास, पुरानी शिवपुरी सहित कई अल्को में बिजली नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें