पचावली। (देवेंद्र भार्गव की रिपोर्ट) सिंध नदी में स्टेट कालीन पुल तो समा गया लेकिन वर्षो से बनकर तैयार पुल की एप्रोच रोड के काम की धीमी गति से सैकड़ों ग्राम के लोग परेशान हो रहे हैं। आज सुबह इसी अधूरे पुल पर एक हेवी ट्रक फसकर रह गया। यातायात चालू न होने के बाद भी यह ट्रक अधूरे पुल के रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहा थाइसी दौरान कीचड़ में फसकर रह गया अब बाइक सवार खतरे के खिलाड़ी बनकर यहां से निकल रहे हैं। लोगों ने कहा कि पचावली पुल पर प्रशासन आखिर कौन सी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। एप्रोच रोड पर बनाए गए रास्ते में आज लोडिंग ट्रक फस गया। आखिर काम धमी गति से करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही क्यों नही की जा रही।
बता दें कि इसी रास्ते से निकाला गया था पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को। कोई भी जिम्मेदार आखिरकार काम में गति लाने क्यों तैयार नहीं।
बता दें कि इसी रास्ते से निकाला गया था पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को। कोई भी जिम्मेदार आखिरकार काम में गति लाने क्यों तैयार नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें