शिवपुरी। जनपद की हातौद ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन बहुत हर्षोल्लास के साथ किया गया। दिन भर रुक-रुक कर हो रही वर्षा के बाद भी हर आयु के व्यक्ति में आदिवासी दिवस के आयोजन में भाग लेने का भारी उत्साह था। आयोजन की शुरुआत आदिवासी लोकगीतों के साथ हुई। आदिवासी जनजाति के उत्थान हेतु शासन की योजनाओं एवम उनसे जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। आयोजन के अंत में वरिष्ठ जनों का माल्यार्पण पर शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अभियंता श्री नीरज खरे उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंचायत क्षेत्र के शिक्षकगण श्री राजेश श्रीवास्तव व श्री के.के.भार्गव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीता श्रीवास्तव, पँचायत सचिव श्री गोपाल शर्मा, उपसचिव श्री मिलट्री सिंह आदिवासी की विशेष भूमिका रही। आयोजन के अंत में पंचायत प्रधान श्रीमती परवीन मेहरोत्रा द्वारा सभी का आभार प्रगट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें