शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर के बीच पडरखेड़ा मोहना ट्रेक पर किमी 1298 के निकट आज सुबह एक मालगाड़ी खराब हो गई। जिसका नतीजा शाम को तब हंगामे का कारण बन गया जब ग्वालियर से शिवपुरी आने वाली पुणे ट्रेन नहीं आई और गुना से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन शिवपुरी स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई। जब नियत समय से ज्यादा देर तक ट्रेन नहीं चली और कोई जानकारी भी रेलवे शिवपुरी के प्रबंधन ने नहीं दी, कोई एनाउंसमेंट तक नहीं किया तो यात्रियों की बेचैनी बढ़ गई वह हंगामा करने लगी। शाम 7 बजे तक कई महिलाओं ने प्रबन्धन को जमकर खरी खोटी सुनाई। धमाका टीम को पता लगा तो जानकारी ली लेकिन हद तो तब हुई जब इन्क्वारी का नम्बर अटेंड नही किया गया। रेलवे के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि माल गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी आई थी जिसकी वजह से ट्रेक बाधित हुआ लेकिन तात्कालिक प्रबन्ध जुटाकर मालगाड़ी कुछ देर पहले मोहना रवाना की गई है। इसके बाद ट्रेन परिचालन हो सकेगा। राखी के त्योहार के चलते भारी भीड़ के बीच यह तय है कि आज ट्रेन देरी से चलेंगी। इधर शिवपुरी स्टेशन प्रबन्धन पर यात्रियों ने जानकारी न देने, एनाउंसमेंट न करने के आरोप लगाए हैं। खबर लिखे जाने तक पूना ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर खड़ी हुई थी जबकि गुना से ग्वालियर की ट्रेन शिवपुरी में कुछ घण्टो से खड़ी हुई है जिससे यात्री हंगामा कर रहे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें