शिवपुरी। गुना में आई बाढ़ ने शिवपुरी में अलर्ट घोषित कर दिया है। कोलारस अनुविभाग में सिंध का पानी जोरदार ढंग से आने की संभावना के चलते आनंदपुर जैसे सिंध नदी के किनारे वाले सभी गाँव को 1 घण्टे के अंदर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की मुनादी कर दी गई है। पुलिस वाहन ने गांव के लोगों को चेताया कि पूर्व से ज्यादा नदी में उफान की संभावना है। इसलियें सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। पंचायत सचिवों को 1 घण्टे में लोगों को ग्राम से दूर सुरक्षित जगह पर ले जाने के निर्देश दे दिये गए हैं।
गुना और ऊपरी इलाको में तेज बारिश के चलते कोलारस के गांवों में हाईअलर्ट
लुकवासा चौकी प्रभारी विजय खत्री व कोलारस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने पचावली सिंध नदी दिल्ली व गांव के लोगो को समझाइश दी कि रात्रि 9 बजे के बाद सिंध नदी का जलस्तर काफी बढेगा, इसलिए तट के समीप के आनंदपुर, पचावली, साखनोर, पिपरोदा, लिलवरा आदि गांवों के लोग अन्यंत्र सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
इधर नरवर में भी अलर्ट
*विशेष सूचना* --🙏
*कृपया ध्यान दें*
*आज दिनांक 6 अगस्त 2021 को गुना और अशोकनगर में भारी बारिश होने से शिवपुरी जिले में स्थित मणिखेड़ा डैम में पानी अत्यधिक बढ़ रहा है। जिससे मणिखेड़ा डैम से बहुत अधिक मात्रा में पानी आज रात 8 बजे छोड़ा जाएगा इसलिए आप सभी क्षेत्रवासियों से अपील है 8:00 बजे से पहले- पहले सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की जानकारी दें आज बाढ़ की स्थिति ज्यादा बनेगी सभी सुरक्षित रहे और सभी जान पहचान वालों को भी सूचना कर दें तथा अधिक से अधिक ग्रुप में शेयर कर दें। सभी सुरक्षित रहकर शासन एवं प्रशासन का सहयोग कर*। नरवर थाना प्रभारी* *Ti मनीष कुमार शर्मा*

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें