मध्यदेशीय अग्रवाल केे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में नवागत - सीएमएचओ डॉ.पवन जैन पहुंचे, समाज द्वारा किया गया स्वागत
- 34वें चरण सहित अब तक 12456 लोगों का हो चुका है कोरोना वैक्सीनेशन
शिवपुरी। शहर के मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयेाजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में मंगलवार की सुबह वैक्सीनेशन शिविर का दौरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा पहुंचे। यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा नवागत सीएमएचओ डॉ.जैन का स्वागत किया और सीएमएचओ बनने पर उनका माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल से सम्मान भी किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डा.जैन ने वैक्सीनेशन के कार्य को सराहा और मौके पर मौजूद एएनएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.जैन के साथ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, स्वास्थ्य विभाग के सी.पी. जैन, सुनील जैन आदि मौजूद रहे जिन्होंने डॉ.जैन के साथ वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मध्यदेशीय अगव्राल समाज के द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए 34वां कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन मंगलवार को स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में किया गया। यहां 193 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसमें 143 लोगों को कोविशील्ड और 50 लोगों को कोवैक्सीन के टीके लगाए गए इस तरह अब तक 12456 लोगों का यहां कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है। इस टीकाकरण के कार्य में एएनएम फूलवती धाकड़, गिरिजा धाकड़, कपिल कुशवाह आदि शामिल रहे। वहीं कोरेाना वैक्सीनेशन के इस शिविर को सफल बनाने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल के द्वारा सहयोग प्रदान कर वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें