समारोह से भावविभोर होकर विभागीय टीम का माना आभार
शिवपुरी। शासकीय सेवा में रहकर जिला पंजीयक विभाग कें रूप में पदस्थ बैंक कॉलोनी निवासी रामाधार वर्मा के सेवानिवृत्ति अवसर पर स्थानीय होटल स्टार गोल्ड में जिला पंजीयक विभाग शिवपुरी की ओर से भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से भावविभोर होकर सेवानिवृत्त हुए जिला पंजीयक रामाधार वर्मा ने अपनी समस्त पंजीयक विभाग की टीम के प्रति इस आदर भाव का आभार माना और सदैव अपनी स्मृतियों में संजोने का भरोसा दिया। इस दौरान इस विदाई समारोह में उपमहानिरीक्षक पंजीयक यू.एस.वाजपेयी ग्वालियर, ओ.पी.अम्ब जिला पंजीयक भिण्ड व प्रभारी जिला पंजीयक शिवपुरी, प्रेमनंदन बघेल जिला पंजीयक, मुरैना प्रभारी जिला पंजीयक श्योपुर, एस.एस.पाल जिला पंजीयक गुना, देवेन्द्र पुरोहित वरिष्ठ उप पंजीयक शिवपुरी, श्रीमती निशा शर्मा उप पंजीयक शिवपुरी, मानपाल सिंह व मानवेन्द्र सिंह उप पंजीयक सहित अभिभाषकगण एवं सेवाप्रदाता आदि मौजूद रहे। जिन्होंने जिला पंजीयक पद से सेवानिवृत्त हुए रामाधार वर्मा के कार्यकाल को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और सदैव मिले सहयेाग के प्रति आभार भी माना। इस दौरान पंजीयक विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों व स्टाफ ने अपनी ओर से भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन कर स्मृति चिह्न भेंट करते हुए श्री वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए अंत में रामधार वर्मा ने समस्त टीम के प्रति अपने इस विदाई समारोह को लेकर भावुक होते हुए सभी को आगे बढऩे की बधाई दी और अपने अनुभवों को यहां सांझा किया व बताया कि किस प्रकार से पंजीयक विभाग में कार्य किया जाता है जिसमें अनेकों लोग ना-ना प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप भी लगाते है बाबजूद इसके आप हमेशा अपने कार्य के प्रति वफादार और ईमानदार होंगें तो इस तरह की सभी बातों पर स्वत: ही विराम लग जाता है इसलिए मैं भले ही अब सेवानिवृत्त हो रहा हूं बाबजूद इसके आप सभी का यह प्रेम और स्नेह सदैव मेरे साथ बना रहेगा, यही आशा व्यक्त करता हूं। अंत में सभी ने स्नेहभोज कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर श्री वर्मा का पूरा परिवार भी इस विदाई समारोह में मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें