शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वेक्टर जनित बीमारियां के फैलने की संभावना तथा पेय जल को शुद्ध करने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल शर्मा द्वारा की गई । बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 6 अक्टूबर से ही खंड स्तरीय स्वास्थ्य दल तथा मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिवपुरी जिले में विगत कई दिनों से हो रही अति वर्षा के कारण निर्मित हुई बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा द्वारा शिवपुरी जिले मैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की गई तथा स्वास्थ्य अमले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर भ्रमण करने, अस्वस्थ लोगों का तत्काल उपचार करने तथा स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए हैंड पंप ,कुएं , तालाबों का क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक जलभराव के कारण गंदगी वाले क्षेत्रों में मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्प्रे किए जाने ,टेंमोपास दवा का छिड़काव करने एवं ब्लीचिंग पाउडर डाले जाने हेतु स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया।
इस कार्य के लिए पीएचई विभाग के उपयंत्री को भी स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य से कार्य करने हेतु खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जवाबदेही सौंपी गई। डॉक्टर ए एल शर्मा ने स्वास्थ्य अमले से कहा कि यदि कहीं भी मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू यह सामान्य बुखार से पीड़ित रोगी मिले तो उनकी जानकारी तत्काल टोल फ्री मोबाइल नंबर 1075 पर देना सुनिश्चित करें शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन एवं वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विकासखंड स्तरीय दोनों से समन्वय करने हेतु जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल जू शाक्य को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें