Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका लाइव: नगर के कमलागंज, रामबाग, नाई बगिया, बैंक कॉलोनी, शिव कॉलोनी, शंकर कॉलोनी के घरों में पानी, सीएमओ के घर मे भरा पानी

सोमवार, 2 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
राम पोर पर दीवार, पोल गिरा, अग्रवाल सेल्स, निष्का सेल्स में भरा पानी, सोन चिरैया रोड जलमग्न रास्ता बंद
शिवपुरी। नगर में बाढ़ के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं कई इलाके जलमग्न हो गए हैं लोगों के घरों में पानी भर गया है लोग छतों पर चल गए हैं जबकि कुछ लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ गया है शहर के कमला गंज इलाके में पुल निर्माण के चलते जब पानी ने कोहराम मचाया तो जाटव बस्ती पूरी पानी में डूब गई है लोगों को छतों पर चल जाना पड़ा जबकि कुछ लोगों के घरों का पूरा सामान गीला हो गया है यही हालात कलक्टर कोटि के समीप नाला विरुद्ध होने के चलते इसे कॉलोनी के कई घरों में पानी भर गया है बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव के घर में है फ्रिज और अन्य सामान खराब हो गया है इसी तरह पड़ोसियों के घर के भी हालात बुरे हैं यही हाल बैंक कॉलोनी का है कला क्षेत्र में पानी बहुत आया में भर जाने के चलतेहालात साल हो गए हैं इधर शिव मंदिर के समीप पानी निकासी ना होने के चलते टीम रोड के किनारे जबरदस्त पानी भर जाने के चलते जल मंदिर इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है और कमला गंज तक पानी जा पहुंचा है कमला गंज पुल के समीप रहने वाले चौक से परिवार की भी मुसीबत बढ़ गई है उनके घर में भी घुटनों घुटनों पानी हो गया है और सामान पानी में पूरी तरह से डूब गया है यही हालात शहर के विष्णु मंदिर के सामने से पुरानी शिवपुरी के जोड़ने वाले मार्ग के हैं वहां पुल पर उफान आने के चलते हैं इसका सेल्स और विस्अग्रवाल के अग्रवाल सेल्स के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में पानी भर गया है सामान खराब हो गया है आनन-फानन में गुलाम को खाली कराया जा रहा है यही हालात डाई के बगीचे में हैं जहां नाला उफान के चलते पूरी कॉलोनी में पानी ही पानी नजर आ रहा है लोग छतों से चलकर घबराए हुए हैं और शहर के सोन चिरैया मार्ग पानी के चलते बन्द हो गया। डॉक्टर संजय शर्मा, डॉक्टर राकेश राठौर, डॉक्टर रश्मि गुप्ता, अमिताभ तिर्वेदी के घर पानी मे जलमग्न हैं। खुद नपा सीएमओ गोविंद भार्गव के घर मे पानी भर गया है। पूर्व अध्यक्ष रिशका अस्थाना के घर मे पानी भर गया है। द्वारका पूरी कॉलोनी में भी जबरदस्त हालात बुरे हैं इसके अलावा सड़क पर भी पानी ही पानी नजर आ रहा है। महावीर नगर, अलंकार नर्सरी के आसपास  मोहिनी कॉलोनी की दीवार टूटने से घर डुबे। हर के प्राइवेट बस स्टैंड इलाके में भी नाला सड़क के ऊपर बह रहा है शहर के गांधी नगर कॉलोनी का नाला ऊपर आ गया है मीट मार्केट इलाके का नाला भी सर के ऊपर रहा है कुल मिलाकर शहर के कई इलाकों में पानी है रामबाग कॉलोनी में अभी पानी के हालात बुरे हैं यार साल पानी भरता इस बार भी हालात बुरे हो गए हैं न्यू शिव कॉलोनी पी एस होटल के पीछे भी पहले ही पानी ने कोहराम मचा रखा था आज और बारिश होने के बाद में लोगों के घरों में पानी भर गया है शेर के पुरानी शिवपुरी इलाके में सिद्धेश्वर से जोड़ने वाला रामपुर दरवाजा जहां से नाला होकर गुजरा है वहां एक दीवार गिर जाने के बाद बिजली का पोल भी गिर गया आनन-फानन में लोग यहां ओपन ते हुए पानी के बीच से निकल रहे हैं जो जान को खतरा हो सकता है पार्षद सुरेंद्र राजा के बचाव कार्य में जुटे हुए हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि जान को खतरे में ना डालें और ओपन के नाले के बीच से ना निकले यहां बड़ी संख्या में मगरमच्छ भी रहते हैं जो जान के लिए खतरा बन सकते हैं इधर जिला प्रशासन के अधिकारी मैदान में निकल पड़े हैं। कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला एसडीएम अरविंद वाजपेयी, नगर पालिका के सीएमओ गोविंद भार्गव बचाव कार्य में जुटे हुए हैं लेकिन जिस तरह से रात भर से ताबड़तोड़ बारिश हो रही है उसके नतीजे में हालात समझते दिखाई नहीं दे रहे हैं और हालात ज्यादा बेकार होते नजर आ रहे हैं लोगों का अनुमान है कि जिस तरह से 2001 में कई क्षेत्रों में डूबा दे भैया हाल फिर से निर्मित हो गए इधर विवेकानंद कॉलोनी के समीप से गुजरा नाला भी कोहराम मचाने लगा है और अंकुर सहगल के गोदाम में पानी भर गया है इसके अलावा भी जो नई कालोनी काटी गई थी उस कॉलोनी में भी जबरदस्त पानी ही पानी नजर आ रहा है। बैंक कॉलोनी के घरों में घुसा 2-3 फीट तक पानी। अभी भी आसमानी बरसात जारी है। 
कई इलाकों में बाढ़ काटी बिजली
नगर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात मेरे तो जाने के बाद बिजली कंपनी को आनन-फानन में बिजली बंद करनी पड़ी है कई जगह पर डीपी बिजली की डूब गई पानी में जिसके नतीजे में करंट फैल सकता है इसके अलावा बिजली के पोल से भी करंट आ सकता है जिसके नसीब में बिजली कंपनी ने कई इलाकों की बिजली गुल कर दी है शहर के अधिकांश से अंधेरे में डूब गए लोगों की जान बचाने के लिए यह कदम उठाया जाना जरूरी था कई इलाकों में बिजली गुल है।
मंगल मसाले वाली गली में बारिश का पानी भरा हमारे घर के सामने सेल्स एजेंसी वालों का 12 साल से प्लाट पड़ा हुआ है कई बार उनसे कहने के बावजूद भी वह ना तो मकान बनवाते ना ही उसकी बाउंड्री करवा रहे हैं उन्हीं के कारण हमारी गली में कई घरों में बारिश का पानी भर जाता है एवं नाले में कई मगर हैं जो रोज देखे जा सकते हैं कई बार रेस्क्यू टीम को कंप्लेंट करने के बावजूद भी वह  देखने तक नहीं आए प्लाट में  कई बार मगर आ जाते हैं। 
रविन्द्र शिवहरे के घर मे पानी
गांधी नगर नाले के पास रहने वाले बीजेपी नेता रविन्द्र शिवहरे, कोंग्रेस नेता अमित शिवहरे के घरों में पानी घुस गया। समान डूब गया। 
वार्ड 31 फिजिकल रोड क्वार्टर  का दृश्य। घरों में बना अघोषित स्वीमिंग पूल वर्षा के जल से भरा पानी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129