शिवपुरी। नगर की अति व्यस्त विष्णु मंदिर से काली माता मंदिर रोड हुई गड्ढों से बेहाल इस रोड पर चलना हो रहा है मुश्किल वही बर्फ फैक्ट्री के पास बना पुल कभी भी हादसे को जन्म दे सकता है पुल के एक और की बाउंड्री तेज बारिश में टूट चुकी है वही इस नाली में मगरमच्छ भी रहते हैं प्रशासन से निवेदन है सीवर खुदाई वाटर प्रोजेक्ट एवं बारिश से हुए गड्ढे को शीघ्र भरने का प्रयास करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें