शिवपुरी। शिवपुरी केबल फ्रेंड्स क्लब ने स्वतंत्रता दिवस पर मिलन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर केबल व्यवसाई दिवंगत संजय शर्मा बॉबी एवम अतुल अग्रवाल को साथियों ने याद किया तो सभी की आंख नम हो गईं। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनकी यादों को ताजा रखने के लियेस्वर्गीय बॉबी के सुपुत्र ऋषि शर्मा एवम स्वर्गीय अतुल अग्रवाल के बाद डिस्क का संचालन कर रहे रामजी भार्गव का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार एवम केबल ऑपरेटर फरमान अली ने किया। कार्यक्रम में केबल ऑपरेटर फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष कृष्णकांत समाधिया ने फरमान अली का सम्मान किया। साथ ही सभी का उत्साह बढाते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का आयोजन शिवपुरी केबल संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत समाधिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में शिवपुरी केबल संघ के वरिष्ठ ऑपरेटर श्री प्रेम सिंह भुल्लर, श्री फरमान अली, श्री अफ़ज़ल खान, श्री अनिल भसीन, धन्नालाल सेन, तपन अष्ठाना चीकू, बबलू रहीस, राम जी भार्गव, शौकीन अहमद पप्पू ठस, रिंकू सरदार, संजू जोशी, कुलदीप शर्मा, राकेश शर्मा, शिबलु एवम अन्य ऑपरेटर रहे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें