शिवपुरी। नगर से सुअरो को हटवाने के लिये लोग संगठित होने लगे हैं। दो वकील विजय तिवारी एवम संजीव बिलगइयां इनके लिये कलेक्टर को नोटिस थमा चुके हैं, लेकिन यह लड़ाई आसान नहीं है। इसके लिये जन आंदोलन खड़ा करना होगा। आप समझिये यह लड़ाई किसलिये कठिन है। जैसे कि नगर पालिका में स्वास्थ्य अधिकारी हैं गोविंद भार्गव, उन्हें नगर में दवाई छिडक़ाब, दमकल संचालन के लिये कोई और नहीं बल्कि सुअर पालकों के सबसे बड़े पालक जीतू बाल्मीक का सहारा लेना पड़ रहा है। इसी तरह नगर की सफाई की व्यवस्था भी इन्ही सुअर पालको को सौंपी हुई है जो मेठ का दायित्व तक संभाले हुए हैं। जबकि दूसरी तरफ उच्च न्यायालय के सुअर हटाने वाली याचिका के आदेश में साफ निर्देश हैं कि अगर सुअरो को नगर से न हटाया जा सके तो नगर पालिका के उन कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए जिन्होने सुअर पाल रखे हों। अब सवाल उठता है कि क्या नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी और जागरूक कलेक्टर अक्षय सिंह इनके विरुद्ध कोई कारवाई करेंगे। कोर्ट ने यहां तक निर्देशित किया है कि इनके विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाया जाए। इधर जनता ने एक दूसरे को जगाना शुरू कर दिया है। आज नगर के समाजसेवी ओर नेता अजय गुप्ता ने लिखा कि 'शिवपुरी शहर में बढ़ रहे सूअरों के आतंक के खिलाफ हमारे शहर के गणमान्य वकील श्री संजीव बिलगैया जी द्वारा जनहित में लड़ाई लड़ी जा रही है
जनहित की इस लड़ाई में आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है बस आप लोगों को वकील साहब के "Law chamber" महल रोड, शिवपुरी से प्रिंटेड ज्ञापन लेना है और अपने वार्ड के 10 20 लोगों के हस्ताक्षर कराकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना है।।
बाकी आगे की लड़ाई स्वयं वकील साहब हाईकोर्ट में लड़ेंगे !!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें