Responsive Ad Slot

Latest

latest

अधूरी थीम रोड: 'झांसी रोड दुकानों के आगे बह रहा नाले का गंदा पानी', 'आइये कीजिये एक नजर'

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
लोनिवि के गुर्जर क्या रिटायर हुए थमकर रह गई थीम रोड के काम की रफ्तार
- जो सड़क डलवाई, किनारे नहीं बनी नाली पूरी तरह उखड़ी
- नए साहब धर्मेंद्र यादव बोले 2 महीने में पूरी तरह तैयार हो जाएगी थीम रोड
शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की बदौलत नगर को महानगरों की श्रेणी में लेकर आई थीम रोड लगभग तैयार है लेकिन जहां काम बाकी रह गया या फिर नाली निर्माण न होने से सड़क बारिश में निपट गई है उन जगहों पर आसपास के लोग परेशान हैं। हालांकि मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने जल्द इस सड़क को तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इधर लोनिवि के पूर्व ईई वीएस गुर्जर बीते महीने रिटायर क्या हुए थीम रोड का निर्माण कार्य थम कर रह गया। प्रभारी अधिकारी नए अधिकारी के आने की प्रतीक्षा में ही रहे काम की बात दूर की रही। अब नए ईई धर्मेन्द्र यादव आ तो गए लेकिन फंड से खाली और बाढ़ में बह गये पुल पुलियों में वे आते ही उलझे तो थीम रोड अलग थलग पड़ गई। जब धमाका से उनकी बात हुई तो बोले 2 महीने में हम सड़क पूरी तैयार कर देंगे।
 सवाल यह है कि 2 महीने तक क्या लोगों को नारकीय स्थिति में ही रहना पड़ेगा। 
- झांसी तिराहे पर स्थित दुकानों के सामने आज नाले का गंदा पानी बह रहा है। बदबू ओर पानी, कीचड़ से लोग परेशान हैं। 5 फ़ीट चोंडे गड्ढे में पानी भरा हुआ है और दुर्घटना हो सकती है।
- यही हाल वीर सावरकर मार्किट के सामने हो रहा है यहां भी पानी दुकानों के आगे भरा हुआ है। 
- संतुष्टि कॉलोनी के पास सड़क दोनो हिस्सो में उखड़ी हुई पड़ी है। धूल उड़ती नजर आती है। नाली न होने से यह सड़क पानी से निपट गई। 
- इसी तरह गुना नाका, ग्वालियर वायपास के आसपास, कमलागंज में भी सड़क खराब है। 
जो मंत्री जी ने बनवाई 23 सड़क वह जिंदा, नपा की सड़कों की मौत
बता दें कि मंत्री यशोधराराजे सिंधिया की निगरानी में लोनिवि की जो 23 सड़क बनी उनको छोड़कर नपा की सभी सड़क निपट गईं हैं। यहां तक कि चन्द रोज पहले डली सड़कें तक पानी मांग रही हैं। जो घटिया काम की तरफ इशारा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129