मौसम विभाग के रेड, यलो अलर्ट कई बार बताए गए पर जब कोई कुछ बोलता उसके पहले लगी बारिश की झड़ी ने कोहराम मचा डाला। हर तरफ पानी और सिर्फ पानी ही नजर आया। पाडरखेड़ा पर सैलाब आया तो मोहना पर पार्वती के अटल प्रवाह ने ट्रेन की पटरियों को उखाड़कर रख दिया।
पहाड़ी से होकर ट्रेन गुजरती थी लेकिन जब पानी कहर बनकर टूटा तो पटरियां उखड़कर जमीदोज हो गई।
अब युद्ध स्तर पर ठीक कर रहे ट्रेक
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल छतिग्रस्त ट्रेक को ठीक करने युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खण्ड़ पर शिवपुरी-ग्वालियर क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य कि.मी.1255/19-21 पर पानी का तेज दबाव के चलते छतिग्रस्त रेल पटरियों के मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मंडल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ साइट पर कैम्प किये हैं और उनकी निगरानी में मरम्मत कार्य चल रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर भी साइट पर मौजूद इंजीनियर अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और ट्रैक के मरम्मत कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बहाल होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें