शिवपुरी। कुछ स्वास्थ्यकर्मी सेवा की वो मिसाल पेश करते हैं कि उन्हें दिल से सेल्यूट करना पड़ता है। आज ऐसी ही मिसाल श्रीमति आनंदी टोप्पो एएनएम ने पेश की। जब वह ग्राम हिम्मतगड उपस्वस्थ केंद्र सेवड़ा सीएचसी सतनवारा के गाँव में नाले उफान पर होने और भारी वर्षा होने के बाबजूद भी वहां गई ओर वेक्सीन लगाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें