शिवपुरी। शिवपुरी की जमी ने कई जांबाज जन्मे हैं जो समय समय पर देश के लिये कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटे। आज भी एक बेहतरीन जांबाज रविकांत गौतम के बुलन्द होंसले को न सिर्फ शिवपुरी बल्कि देश दिल से सलाम कर रहा है। अफगानिस्तान के काबुल गए आईटीबीपी के कमांडेंट रविकांत गौतम की कमांडों टीम ने वो कर दिखाया जिसे हम सदियों याद रखेंगे। वहां से भारतीयों को सुरक्षित लाने वाले रविकांत का सामना तालिबानी सेना से हुआ लेकिन इस रणवीर ने अपने इरादे बता दिये कि वह यहां से भारतीयों को सुरक्षित लेकर ही लौटेंगे। हुआ भी यही आप सुनिये की उन्होंने जी टीवी की खास मुलाकात में क्या कहा। एक बात और की रविकांत गौतम शिवपुरी के ख्यातिनाम एडवोकेट अजय गौतम के लघु भ्राता हैं। धमाका टीम के एडिटर इन चीफ की तरफ से रविकांत गौतम एवम उनकी साथी टीम को दिलो जान से बधाई, सलाम, जय हिंद। सुनिये रविकांत जी ने क्या कहा। ये बोले बड़े भाई अजय गौतम
वन्देमातरम 🙏🌹🇮🇳भारत माता की जय 🙏मेरे छोटे भाई रविकांत गौतम "कमाण्डेण्ट" का जी न्यूज पर इंटरव्यू जो आज अपने कमाण्डोज के साथ काबुल अफगानिस्तान से भारत वापस आये हैं। वह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान सी-17 से अभी अभी हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पर लैंड हुये हैं। वह हम सब भारतीयों का गौरव है 🌹🙏
भारत माता की जय 🙏🌹🇮🇳 वन्देमातरम 🙏🇮🇳🌹
खुशी से फुले नहीं समाये परिजन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें